video - लठ्ठ नहीं, प्रेम बांटकर पुलिस बोली...अपना बचाव करें 

माधव नगर थाने के स्टाफ ने जरूरतमंदों को बांटे फल, कोरोना से बचने की दी सलाह 




उज्जैन. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सभी बचाव फेल हो चुके है। लोगों के सामने अब घर में कैद होने का ही एक मात्र विकल्प बचा है। इसी के चलते देशभर में लॉकडाउन है। पुलिस के सामने लॉकडाउन का पालन करवाने की चुनौती लगातार बनी हुई। इसी चुनौती के चलते लठ्ठ बरसाते पुलिस जवानों के वीडियो वायरल हो रहे है, लेकिन उज्जैन की पुलिस इस सब से पूरी तरह अलग है। खुद एसपी सचिन अतुलकर लोगों को जागरूक कर रहे है। तो थाने की पुलिस जरूरतमंदों का ध्यान रख रही है। 


राम ने सभी साथी को पहुंचाया संसद, खुद रहे चर्चा में
 मजदूरों को बांटे फल 
लोहार पट्टी से लक्ष्मीनगर चौराहे तक जहां पर आर्थिक रूप से कमजोर लोग रहते है। इन  लोगों को पुलिस द्वारा  संतरा व अन्य आवश्यक वस्तु उपलब्ध करवाई गई । इस दौरान टीआई राकेश मोदी, संतोष राव, धर्मेद सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे।