पोर्च पर कर लेते है अतिक्रमण, आम लोगों को देते है गाली
उज्जैन. फ्रीगंज क्षेत्र में निगम की पोर्च से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को निगम की गैंग टॉवर चौक अंबेडकर मूर्ति के पीछे स्थित शिबोम वल्र्ड पर पहुंची और पोर्च से अतिक्रमण हटाया। साथ ही यहां पर रखा सामान भी जब्त किया। बता दे कि फ्रीगंज क्षेत्र में व्यापारियों के द्वारा पोर्च में पूरी तरह से अतिक्रमण कर रखा है। साथ ही इनका सामान सड़क तक आ जाता है। जब कोई आम नागरिक परेशानी की बात करता है। तो व्यापारियों के द्वारा उनसे अभद्रता की जाती है।
लगातार पहुंची रही निगम पर शिकायत
पोर्च और सड़क पर व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत लगातार निगम प्रशासन तक पहुंच रही है, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर आम नागरिक सीएम हेल्पलाइन तक गुहार लगा रहे है। सीएम हेल्पलाइन पर पिछले दो दिनों में कई शिकायत पहुंची। इसके बाद गैंग सड़क पर कार्रवाई के लिए उतरी। सोमवार को भी दो दुकानों से सामान जब्त किया था।