बंगले को लेकर हुई थी पुलिस से टकराव
उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव रविशंकर सोनवाल का छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय तबादला हो गया है। उच्च शिक्षा विभाग से जारी आदेश के अनुसार रविशंकर के अलावा भोपाल के बकरतउल्ला विवि सहायक कुलसचिव सुनील नायक और मनोज भटनागर को भी छिंदवाड़ा भेजा गया है। बता दे कि रविशंकर सोनवाल करीब तीन वर्ष से विक्रम में पदस्थ है। इस दौरान कई विवादों से भी उनका नाता रहा है।
बंगले को लेकर हुआ था टकराव
विक्रम विवि के उपकुलसचिव रविशंकर सोनवाल का बंगले को लेकर पुलिस प्रशासन से टकराव हो गया था। रविशंकर सोनवाल को आवंटित बंगले पर डीएसपी रूपेश द्विवेदी ने अनाधिकृत कब्जा कर लिया। इसके बाद सोनवाल सहित अन्य लोगों ने मोर्चा खोल दिया, लेकिन आखिरकार पुलिस की लाठी की जीत हुई। इसके बाद सोनवाल ने एक अन्य बंगले पर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया।