दूध व अन्य आवश्यक वस्तु वाले सुबह-शाम ही करेंगे बिक्री, अन्य व्यापारी बंद की तैयारी में
उज्जैन. कोराना वायरस से लडऩे के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कफ्र्यू का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने लोगों से सुबह से शाम बजे तक देशवासियों से घर में ही रहने अपील की। अत्याधिक आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने के लिए कहा। प्रधानमंत्री की अपील के बाद देशभर के निजी संस्थानों ने भी जनता कफ्र्यू की तैयारी शुरू कर दी। इसमें सबसे पहले पहल उज्जैन दुग्ध संघ ने की। दुग्ध संघ ने ऐलान किया है कि रविवार को दिन के समय दुध वितरण नहीं होगा। चूंकि दूध आवश्यक वस्तु है, इसलिए सुबह 10 बजे से पहले और शाम छह बजे के बाद दूध शहर की सभी दुकानों पर विक्रय के लिए रहेगा।
अन्य एसोसिएशन की भी चर्चा
उज्जैन में कोराना वायरस को लेकर अन्य एसोसिशन की भी आपसी चर्चा हो चुकी है। सभी व्यापारी जनता कफ्र्यू के समर्थन में है। कपड़ा, सोना-चांदी, बड़े शोरूम, मॉल, खाद्य पदार्थ से जुड़े व्यापारी बंद के समर्थन मे है। सभी अलग-अलग समय पर दुकानों को बंद रखेंगे। हालांकि एक दिन का बंद से व्यापार पर फर्क पड़ेगा, लेकि आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कलेक्टर ने की प्रचार की अपील
जनता कफ्र्यू के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा प्रचार - प्रचार के लिए कलेक्टर ने सभी विभागों को पत्र लिखा है। रविवार को पूरी तरह से लोगों को घर के अंदर ही रहने की अपील की। छुट्टी के दिन कोई पब्लिक पाइंट पर घुमने फिरने नहीं चला जाएगा। इसके लिए भी प्रशासन ने पहले ही सभी पार्क व अन्य स्थलों को बंद कर दिया है।