यह कैसा धर्म : दो महिलाओं ने बिगाड़ी एक-दूसरे की दशा 

नवाखेड़ा में दशा माता पूजन के दौरान घटना : आगे आने की बात पर विवाद 



उज्जैन. धर्म पालन के लिए धैर्य गुण का होना बहुत जरूरी है। हर पुराणिक कथा यही संदेश देती है कि भक्त ने धैर्य रखा और भगवान ने उसकी दशा बदल दी, लेकिन उज्जैन में गुरूवार को दशा माता के पूजन के दौरान महिलाओं को इतनी जल्दी  थी कि वह आपस में ही उलझ गई। जरा सी बात को लेकर दोनों ने मंदिर में बवाल मचा दिया और नौबत इतनी बढ़ गई कि मामला थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने एक महिला के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कर लिया है, लेकिन इस पूरी घटना से एक सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि यह कैसा धर्म है। 


घूंट भर आयुर्वेदिक काढ़ा बचाएगा कोरोना से...घर पर ही बनाए


नानाखेड़ा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाखेड़ा  गांव निवासी मंजू पति गुड्डू और कैलाश महाराज की पत्नी दोनों नवाखेड़ा मंदिर में पूजा के लिए पहुंची थी। इस दौरान मंजू जल्दी-जल्दी भगवान को प्रसन्न करने में लगी थी। इस जल्दबाजी में वह महिलाओं का क्रम भी तोड़ते हुए आगे निकल गई। इस पर कैलाश महाराज की पत्नी ने आपत्ति दर्ज करवाई। इसी बात पर विवाद शुरू हुआ और फिर कैलाश महाराज की पत्नी मंजू की लू उतार दी। मंदिर में सबके सामने हुए अपमान के बाद मंजू ने नानखेड़ा थाने में कैलाश महाराज की पत्नी के खिलाफ गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज करवा दिया।


हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज  और  ट्विटर पर... Like for Hindi news updates  facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan