जनता कफ्र्यू की अपील भी नहीं मान रहे कंपनी वाले, जारी है सामान डिलीवर
उज्जैन. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को जनता कफ्र्यू (janta curfew) की अपील की। लोगों से सुबह से शाम तक स्वेच्छा से अपने घर में ही रहने के लिए कहा गया। इस अपील का हर भारतवासी ने सम्मान किया। साथ ही व्यापारी वर्ग भी खुलकर कोरोना से लड़ाई के खिलाफ मैदान में उतर आया, लेकिन देश में ऑनलाइन व्यापार करने वाली कंपनी (flipkart) को सिर्फ अपने लाभ से मतबल है। रविवार को जनता कफ्र्यू के दिन भी इन लोगों की डिलीवरी चालू है। ऐसे में अब आम जनता को संभलने की जरूरत है। कहीं यह लोग आपकों सामान के साथ कोरोना वायरस डिलीवर नहीं कर जाएं।
समय पर जारी होगा एग्जाम का रिपोर्ट कार्ड, यह है व्यवस्था
लोगों ने शुरू किया विरोध
उज्जैन के महाकाल वाणिज्य केंद्र स्थित ऑनलाइन कंपनी (flipkart) के डिलवीर सेंटर के खुले होने का विरोध शुरू हो गया है। लोगों ने उक्त सेंटर का फोटो पोस्ट कर लोगों से अपील की है कि अगर यह सामान डिलीवर करने के लिए आता है। तो डिलीवरी नहीं लें और बहिष्कार करें।
ज्यादा सामान चीन से संबंधित
ऑनलाइन व्यापार करने वाली कंपनी का अधिकांश सामान चीन से संबंधित होता है। कोरोना वायरस भी चीन से फैला है। ऐसे में इन ऑनलाइन कंपनी के सामान से भी थोड़ा बचने की जरूरत है।
video : 40 सेकेण्ड में बच्चे ने घर पर ही बनाया मास्क
लगातर बढ़ रहे है मरीज
कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार फैलता जा रहा है। देश में मरीजों की संख्या बढ़कर ३०० तक पहुंच गई है। सरकार ने उक्त समस्या आपदा तक घोषित कर दिया है। इस आपदा से जंग का एक मात्र ही साधन है बचाव। इसके लिए लोगों को साफ-सफाई के साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों से दूरी बनाने की जरूरत है। इससे यह बीमारी नहीं फैलेगी।
हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज और ट्विटर पर... Like for Hindi news updates facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan