सहायक प्राध्यापक के साथ सीधे मिलता है पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश
उज्जैन. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (ugc) के तत्वाधान में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (net) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (nea) आयोजित करती है। इसके माध्यम से विश्वविद्यालय (university) और कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति व पात्रता तय की जाती है। इसी के साथ उक्त परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा से मुक्त रखा जाता है। इन्हें सीधे प्रवेश मिलता है। बता दे कि घोषित कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा 15 से 20 जून के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो प्रश्रपत्र होंगे। पहला प्रश्रपत्र 100 अंकों का होगा। इसमें 50 सवाल पूछे जाएंगे। दूसरा प्रश्रपत्र 200 अंकों का होगा। इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे।
घूंट भर आयुर्वेदिक काढ़ा बचाएगा कोरोना से...घर पर ही बनाए
आवेदन का शुल्क
- सामान्य : एक हजार रूपए
- ओबीसी, ईएसडब्ल्यू : पांच सौ रूपए
- एससी, एसटी, दिव्यांग - 250 रूपए
यह है परीक्षा कार्यक्रम
- ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख : 16 अप्रैल 2020
- आवेदन में संशोधन का अवसर : 18 से 24 अप्रैल 2020
- एडमिट कार्ड जारी : 15 मई 2020
- परीक्षा की तारीख : 15 जून से 20 जून 2020
- रिजल्ट जारी होने की तिथि : 5 जुलाई 2020
हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज और ट्विटर पर... Like for Hindi news updates facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan