नकल प्रकरण का नियम, परीक्षा केंद्रों से लगातार हो रही चोरी, रखने में आती है परेशानी
उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय (vikram university ) की वार्षिक स्तर की परीक्षा शुरू हो चुकी है। शहर सहित आसपास के एक दर्जन से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर हजारों की संख्या में परीक्षार्थी शामिल हो रहे है, लेकिन इन परीक्षा में विद्यार्थियों के साथ आने वाला मोबाइल फोन मुसीबत बन गया है। दरअसल, अधिकांश छात्र मोबाइल फोन लेकर आते है। अतिविद्वान छात्र मोबाइल का स्वीच ऑफ कर साथ रख लेते है, लेकिन जांच में मोबाइल पकड़ा जाता है। तो नकल प्रकरण बनता है। दूसरी तरफ नियमानुसार यह मोबाइल फोन वापस नहीं किया जाता है। वहीं छात्र वापस मांगते है, ऐसे में विवि ने अधिसूचना जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि अगर केंद्र पर मोबाइल फोन पकड़ाया। तो वापस नहीं मिलेगा।
चोरी की वारदात बढ़ी
परीक्षा के दौरान काफी विद्यार्थी केंद्र के बाहर बैग या फिर गाड़ी की डिक्की में मोबाइल फोन रख देते है। जो सुरक्षा अभाव के चलते चोरी घटना हो जाती है। इसके बाद विद्याथी विवि पर दबाव बनाते है। अलग-अलग परीक्षाओं में सुमनमानविकी परीक्षा केंद्र व वाग्गदेवी से भी चोरी की वारदात हो चुकी है।