घटना के बाद हॉस्टल में एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ता जुटे, विवि के अधिकारी भी मौके पर
उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय कैम्पस में गुरूवार देररात अज्ञात बदमाश एक छात्र को चाकू मार कर फरार हो गए। घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुुचाया गया। सूचना मिलते ही माधव नगर थाना पुलिस और विश्वविद्यालय के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया। एबीवीपी पदाधिकारी कुलपति के बंगले का घेराव करने के लिए पहुंच गए। दूसरी तरफ एनएसयूआई से जुड़े लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार विवि कैम्पस स्थित आदिमजाति कल्याण विभाग के हॉस्टल ई में द्वितीय वर्ष का छात्र संदीप सोंलकी रहता है। संदीप भोजन करने के बाद टहलने के बाहर निकला। वह कैम्पस के कोठी रोड स्थित गेट तक पहुंचा। तो यहां पर एक्टिवा सवार बदमाश आए और संदीप पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने संदीप के पेट पर चाकू मारा, लेकिन वह जाघ के पास लगा। इससे संदीप घायल हो गया। चाकूबाजी की सूचना के साथ विवि के समस्त हॉस्टल के छात्र एकजुट हो गए।
एबीवीपी व एनएसयूआई पदाधिकारी पहुंचे
घटना की जानकारी लगते ही एबीवीपी के अभिषेक राठौर सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। इन लोगों ने कुलपति से चर्चा करनी चाही, लेकिन उनका फोन बंद था। इसलिए सभी एकजुट होकर उनके बंगले का घेराव करने पहुंच गए। दूसरी तरफ एनएसयूआई से जुड़े संजय कुसमारिया के साथ हॉस्टल के विद्यार्थियों ने माधव नगर थाने पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने ताबड़तोड़ आरोपियों की तलाश भी शुरू की है।