यूनिवर्सिटी में हनी ट्रैप : छात्रा पर लगा ब्लैकमेल करने का आरोप

एनएसयूआई ने की जांच की मांग : छात्रा ने लगाया था छेड़छाड़ और शोषण का आरोप 



भोपाल. बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने स्पोर्ट कोच सुनील शर्मा के ऊपर छेडख़ानी और शोषण का आरोप लगाया है, लेकिन इस मामले में नया मोड़ आ गया है। कोच सुनील शर्मा ने आरोप (Honey trapping) लगाया है कि  वो (छात्रा) मुझसे कई दिनों से पैसों की मांग कर रही थी और पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रही थी। शिकायत के अनुसार पहले छात्रा ने पैसे मांगे। नहीं देने पर उसने मुझे व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चीजों को भेजना शुरू कर दिया। जिससे घबराकर मैंने उसे 30 हजार रुपये नगद देकर और मामला खत्म करने का निवेदन किया।
खेलो इंडिया में नहीं लिया, तो शिकायत 
विभाग की तरफ से खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत टीम का चयन हो रहा था। छात्रा उस चयन प्रक्रिया में खरी नहीं उतरी। इसके बावजूद उसने टीम में जाने के लिए दबाब बनाया। जब उसने छात्रा का चयन नहीं किया। तो उसने फिर शिकायत करना शुरू कर दिया। इसके बाद शिकायत वापस लेने के लिए एक लाख रूपए की मांग की। 
सबूत लाए कोच 
आरोपी स्पोर्ट कोच सुनील शर्मा ने अपनी शिकायत के समर्थन में छात्रा के अश्लील फोटोग्राफ़ और वो वीडियो भी सार्वजनिक किए हैं। जो छात्रा द्वारा उसे भेजे ब्लैकमेल करने के लिए भेजे जाते थे। इसी के साथ कोच का कहना है कि उन्होंने  पीएचडी एंट्रेस के बाद इंटरव्यू प्रोसेस में वीडियोग्राफी की मांग कि थी जिसको प्रशासन द्वारा मान लिया गया था। इसके कुछ संगठन के लोग उससे नाराज हो गए थे। अब वहीं लोग ऐसे काम कर रहे है। 
एनएसयूआई ने की जांच की मांग 
एनएसयूआई (nsui) ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। एनएसयूआई ने विवि विश्वविद्यालय प्रशासन को आवेदन दिया है कि मामला छात्रा और शिक्षक से जुड़ा हुआ है तो प्रशासन को निष्पक्ष होकर जांच और कार्यवाही करनी चाहिए। चूँकि छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं इसलिए मामले से छात्रा के परिजनों को अवगत करवाने के लिए उन्हें भी विश्वविद्यालय बुलाया जाना चाहिए जिससे छात्रा परिजनों की उपस्थिति में निर्भय होकर अपनी बात कमेटी के सामने रख सके।