युकां चुनाव के उज्जैन सहित अन्य जिलों के पर्यवेक्षक घोषित

आज से शुरू हो गई चुनाव प्रक्रिया, दावेदारों ने भी शुरू की लॉबिग 



उज्जैन. कांग्रेस की युवा इकाई युवक कांग्रेस के संगठन चुनाव की प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई। प्रक्रिया के तहत सदस्यता, जिला स्तर पर चुनाव और फिर प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इसके लिए समस्त जिलों के चुनाव पर्यवेक्षक घोषित किए गए है। उज्जैन जिले की जिम्मेदारी रमेश अक्षय चौहान के पास है। 


विरोध के सोशल मीडिया कैम्पेन 'दरबार' में गुड्डू की एंट्री
चारों गुट के  युवा नेता सक्रिय 
युवका कांग्रेस चुनाव के लिए कांग्रेस में गुटबाजी भी चरम पर है। मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुरेश पचौरी गुट से जुड़े युवा नेता सक्रिय है। मौजूदा युकां प्रदेशाध्यक्ष विधायक कृणाल चौधरी व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का भी चुनाव में काफी हद तक हस्ताक्षेप रहेेगा। 
यह है चुनाव पर्यवेक्षक की लिस्ट 


यह है चुनाव पर्यवेक्षक की लिस्ट