दोस्त को बाइक और मोबाइल देकर गया था, हुआ हादसे का शिकार, अस्पताल में हुई मौत
उज्जैन. पटेल नगर निवासी एक युवक की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद परिजना हत्या का आरोप लगा रहे थे। दरअसल, युवक की बाइक और मोबाइल फोन उसके दोस्त के पास था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। तो पाया कि मृतक की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था। इसलिए वह दोस्त के पास बाइक रख गया। इसके बाद दूसरी बाइक से गया। जो हादसे का शिकार हो गई। हालांकि वह मोबाइल क्यों रखकर गया। यह बड़ा प्रश्र अभी खड़ा है। वहीं पुलिस की जांच का आधार सीसीटीवी फुटेज है। इसमें हादसा होना पाया गया है।
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस
महाकाल थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले का कहना है कि मृतक खालसा पिता त्रिवेंद्र सिंह मिथ्या मंगलवार दोपहर बाइक से जा रहा था। इस दौरान त्रिवेण संग्राहालय के पास उसकी बाइक को कार ने टक्कर मार दी। इसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे डायल १०० की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक के साथ बाइक पर एक युवक भी था। जो हादसे के बाद फरार हे गया। यह घटना सीसीटीवी में भी आई है।
परिजनों ने जताया था संदेह
खालसा के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। इसका आधार था कि खालसा अपनी बाइक और मोबाइल फोन शास्त्री नगर निवासी दोस्त सौरभ को देकर गया था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था। इसलिए वह बाइक को खड़ाकर दूसरी बाइक से गया।