बिड़लाग्राम थाने में दर्ज हुआ प्रकरण, लड़की के साथ ही छेडख़ानी
उज्जैन. बिड़लाग्राम थाना क्षेत्र ई ब्लॉक टापरी स्थित एक मकान में रविवार देर रात 5 से 6 बदमाश घुस गए। बदमाश ने मकान में घुसकर एक युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश। युवती के शोर मचाने पर अन्य लोग जुट गए और युवती को बचाया। इसके बाद मामला पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस ने आरोपी नारायण उर्फ नरेन्द्र निवासी महिदवास सहित अन्य 3 से 4 लड़कों पर प्रकरण दर्ज किया है।
निगम ने निकाली टाटा की हवा... दर्ज हुआ प्रकरण
शादी के लिए बना रहा दबाव
बिड़लाग्राम थाना क्षेत्र में ही महिदवास निवासी युवती रंजीता पिता कमल सिंह (28) ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि ई ब्लॉक टापरी निवासी भूपेंद्र परमार पिछले एक माह से उसका पीछा कर रहा है और शादी के लिए दबाब बना रहा है। युवती के द्वारा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है।