Coronavirus : एम्बुलेंस में छिप कर शहर में घुस आए जमात में शामिल हुए लोग 

lock down : पुलिस को लग गई भनक, एम्बुलेंस चालक पर दर्ज किया प्रकरण 



उज्जैन. कोरोना वायरस से फैली महामारी बढ़ती जा रही है। प्रशासन एक-एक संदिग्ध व्यक्ति की जांच कर रहा है, लेकिन कुछ लोग प्रशासन का सहयोग करने की जगह खुद को छिपाने के लिए तरह-तरह कृत्य कर रहे है। इन लोगों के कृत्य में इन रिश्तेदार और समाजजन कानून हाथ में लेने से भी नहीं चूक रहे है। कुछ ऐसा ही मामला मंगलवार सुबह उज्जैन में सामने आया। इसमें बुराहनपुर मजिस्द में जमात में शामिल होने के लिए गए लोग लॉक डाउन होने के बाद वहां छिपे हुए थे। इसके बाद वह बिना स्वास्थ्य परीक्षण के सरकारी एम्बुलेंस में छिपकर उज्जैन प्रवेश कर गए। जिला अस्पताल की शाखा प्रभारी कार्तिक चौक निवासी सर्फराज अहमद पिता फराज अहमद  ने इन्हें एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई। 


lock down : मुस्लिमों को डराने के लिए प्लान किया कोरोना इजेक्शन !
जमातियों को तलाश रही पुलिस 
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित जमात में हजारों लोग शामिल हुए। यहां देशभर से लोग जुटे। इसमें विदेशी भी शामिल थे। कुछ दिन पूर्व पुलिस ने मस्जिद को खाली करवाया। इसके बाद यहां जुटे लोगों की तलाश शुरू हुई। उज्जैन से भी सात लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना पुलिस को मिली। इधर, दिल्ली गए लोग पुलिस के हाथ लगते। इससे पहले यह नया मामला सामने आ गया। 


हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज  और  ट्विटर पर... Like for Hindi news updates  facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan