जमात में शामिल हुए थे उज्जैन जिले के सात लोग, पुलिस अलर्ट पर
उज्जैन. निजामुद्दीन मरकज (Alami Markaz Banglewali Masjid) की तब्लीगी जमात में उज्जैन से सात लोग शामिल हुए। यह लोग दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है। इन लोगों ने अस्पताल से एक फोटो शेयर की है। जो उज्जैन के सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल हुई। इस फोटो के साथ ही शहर में सनसनी फैल गई। दरसअल, इंदौर-उज्जैन में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में जमात में शामिल हुए लोगों में वायरस मिलता है और वह उज्जैन आते है। तो नया संकट खड़ा होगा। हालांकि प्रशासन इन लोगों की जानकारी जुटा रहा है और पूरी तरह से अलर्ट है।
कफ्र्यू में पुलिस के हौंसले बुलंद...घर पर ही कर गए हत्या
हजारों लोग हुए थे शामिल
निजामुद्दीन मरकज के तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में देशभर से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इसमें से कुछ लोगों के कोरोना पीडि़त होने की बात सामने आई। इसके बाद हंगामा मचा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने इन सभी लोगों को आइसोलेशन कर दिया है। इसी के साथ हर प्रदेश और शहर जानकारी जुटा रहा है कि उनके यहां से इस कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल हुए। इस प्रयास के तहत उज्जैन पुलिस को जानकारी हाथ लगी है कि जमात में उज्जैन से सात लोग शामिल हुए थे। अब पुलिस इन लोगों के परिजन और क्षेत्र में सूचना जुटाने में सक्रिय हो गई है।
Coronavirus : बाहर कर रही विशेष पार्टी इंतजार... जाना नहीं
यह लोग हुए शामिल
प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन से गऊघाट कॉलोनी निवासी सैयद शाबाद अली, हसामपुरा निवासी मोहम्मद इस्लाम, आगर रोड निवासी मोहम्मद इकबाल, आरिफ खान, रिजवान खान, महिदपुर निवासी मोहम्मद इमरान, एहमद माजीद शामिल है। यह लोग अभी दिल्ली के अस्पताल में है। वहां इनका इलाज चल रहा है।
हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज और ट्विटर पर... Like for Hindi news updates facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan