गरीब आदमी के नाम पर दर्ज तेजस्वी की शाही बस, जदयू का हमला 

बेरोजागारी हटाओं यात्रा के लिए तैयार हाईटेक बस


 
पटना.  राजद नेता व बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव  (tejasvi lalu yadav)  23 फरवरी से बेरोजगारी हटाओ यात्रा  निकलेगे।  उनकी यात्रापांच सप्ताह चलने वाले विधानसभा सत्र के दौरान भी जारी रहेगी। उनकी ये यात्रा हाइटेक होने वाली है, क्योंकि तेजस्वी यादव जिस बस से खास तरीके से डिजाइन किया गया है। वहीं अब इस बस को लेकर ही विवाद खड़ा हो गया है। जदयू की तरफ उक्त यात्रा को शाही यात्रा बताया गया है और बस को लेकर धांधली के आरोप लगाए है। दरअसल, यह बस जिस व्यक्ति के नाम पर दर्ज वह बीपीएल कार्ड धारी है। खरीदी के दौरान जो मोबाइल नंबर दिया गया। वह किसी दबंग नेता का है। 


ऐसी है तेजस्वी की बस 
गहरे हरे रंग की इस बस पर बेरोजगारी हटाओ यात्रा लिखा गया है। इसे युवा क्रांति रथ नाम दिया गया है। इस पर सिंचाई, कमाई, दवाई, पढ़ाई, लिखाई, रोजगार और नौकरी भी लिखा हुआ है। लालू राबड़ी की तस्वीर के आगे तेजस्वी की भी तस्वीर बनी हुई है। 


जदयू नेता ने लगाए गंभीर आरोप 
बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव की प्रस्तावित यात्रा को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए और आरोप लगाए। मंत्री नीरज ने सीधे तेजस्वी यादव से प्रश्न करते हुए कहा कि आप तो राजनीति के नए जमींदार हैं, सजायाफ्ता लालू प्रसाद के दागी सुपुत्र हैं, क्या आपने हम नहीं सुधरेंगे की कसम खाई है? आपकी नियति हो चुकी है, माल महाराज का और मिर्जा खेले होली को चरितार्थ करते रहने की। उन्होंने तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा को  ने शाही यात्रा करार दिया। सरकारी दस्तावेजों के साथ खुलासा करते हुए बताया कि तेजस्वी यादव की शाही यात्रा बख्तियारपुर प्रखंड के हिदायतपुर ग्राम के अत्यंत पिछड़ा समुदाय के एक निर्धन व्यक्ति मंगल पाल पिता - नेती पाल के नाम से पंजीकृत है जो बीपीएल कार्ड धारक हैं, गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करते हैं ।