viral video हॉर्स ट्रेडिंग : क्या है वायरल वीडिया की सच्चाई 

विधायकों की खरीद-फरोख्द करते दिखाई दिए नरोत्तम, सोशल मीडिया पर दिनभर चर्चा 



भोपाल. प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों के बीच एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में दिल्ली के एक भवन में पूर्व मंत्री व भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा व तथाकथित डॉ. आनंद सिंह के बीच चर्चा बताई जा रही है। यह चर्चा विधायकों की खरीद-फरोख्त की है। यह वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बार राजनीति सरगर्मी के बीच चर्चा का केंद्र बन गया। हालांकि इस वीडियो की सच्चाई क्या है। इस पर अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई अधिकृत बयान जारी नहीं हुआ है। हालांकि भाजपा के नेता लगातार हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे है। 




क्या है बातचीत में 
वीडियो में नरोत्तम मिश्रा और डॉ. आनंद सिंह के बीच बातचीत है। मिश्रा कहते हुए कि उनके पास चार विधायक है। चार विधायक आपके पास है। आप सभी चार को लेकर आ जाओं। 24 घंटे में सरकार बन जाएगी। सामने वाला व्यक्ति विधायकों के पार्टी बदलने पर इस्तीफा देने की बात कहता है। इस पर मिश्रा द्वारा पहले मंत्री बनाए जाने की बात कहीं जाती है। उनका कहना है कि पहले मंत्री बनवा देंगे। फिर उपचुनाव होते रहेंगे। उपचुनाव में सरकार कभी हारती है क्या। इसके बाद थोड़ी और बातचीत होती है।