मामला : धर्म (lovezehad) बदल कर शारीरिक शोषण व पैसे ऐठने का, आरोपी के हिरासत में आने के बाद पुलिस लगी जांच में
उज्जैन. पाटीदार नर्सिग कॉलेज (collage) की छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म बदलकर शारिरिक शोषण व वीडियो बनाकर पैसे ऐठने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। देवास निवासी इकरार शेख को पुलिस में हिरासत में लिया है और जांच शुरू की है। पीडि़त युवती का आरोप है कि शेख के सम्पर्क में कई अन्य लड़कियां भी है। जिन्हें उसने से फसा रखा है। शारिरिक शोषण करने के साथ पैसा ऐंठता है। पुलिस अब उसके मोबाइल फोन व अन्य बिंदुओं से जानकारी जुटाकर जांच में लगी हुई है। बता दे कि उज्जैन निवासी नर्सिग की छात्रा से देवास के इकरार शेख ने धर्म बदलकर दोस्ती की। इसके बाद जब दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ा। तो नशाील दवाई खिलाकर दुष्कर्म (rape) किया और वीडियो बना दिया। इसके बाद युवती से एक लाख रूपए मांगे। यह पैसे युवती ने दे भी दिए, लेकिन उसकी मांग बढ़ती चली गई।
लवजेहाद : धर्म बदलकर कर हिंदू नर्स से की दोस्ती, बना डाला वीडिया
गैंग बना रखी थी आरोपी ने
जानकारी के अनुसार आरोपी इकरार ने हिंदू लड़कियों (hindu girls) को फंसाने के लिए गैंग (gang) बना रखी थी। जो अस्पताल व कॉलेज की लड़कियों के बीच में रहते और इकरार की दोस्ती करवाने में मदद करते थे। इकरार के अलावा अन्य लड़कों की भूमिका भी जांच की जा रही है।